भागलपुर से balmukund kumar की रिपोर्ट
भागलपुर जिला अंतर्गत सबौर प्रखंड के ग्राम पंचायत खानकित्ता निवासी संतोष सिंह के पुत्र और पुत्री कोहिनूर कुमार सिंह, पृथ्वी कुमार सिंह, कल्याणी कुमारी को जूडो कराते में उत्कृष्ट प्रदर्शन को लेकर अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार कॉन्सिल के जिला अध्यक्ष विपिन कुमार शाह, सुनील कुमार चौधरी मुखिया ग्राम पंचायत खानकित्ता ,संजीत कुमार सिंह भूतपूर्व मुखिया ग्राम पंचायत खानकित्ता, आजाद विवेकानंद सचिव, संजीत कुमार मुखिया ग्राम पंचायत अंतिचक, किरण सिन्हा सचिव मानवाधिकार भागलपुर, एवं समाजसेवी आरती कुमारी के द्वारा फूल माला और अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया। बता दे की कोहिनूर कुमार सिंह और पृथ्वी कुमार सिंह को ब्लू बेल्ट और कल्याणी कुमारी को येलो बेल्ट प्राप्त है। यह तीनों भाई बहन अपने आसपास के क्षेत्र के लड़कियों को प्रशिक्षित भी करती है। वही इन्हें बिहार झारखंड से जूडो कराटे में मेडल और प्रमाण पत्र से भी नवाजा गया है। वही इस सम्मान समारोह में सम्मानित होता देख इनके माता-पिता काफी उत्साहित थे। इस सम्मान समारोह के अवसर पर सबौर प्रखंड के दर्जनों शिक्षाविद, समाजसेवी के अलावे अन्य लोग मौजूद थे।