Saturday, April 19, 2025
HomeUncategorizedमानसिक रूप से  विक्षिप्त युवती ने नाथनगर थाना में किया हाई      वोल्टेज...

मानसिक रूप से  विक्षिप्त युवती ने नाथनगर थाना में किया हाई      वोल्टेज ड्रामा



रिपोर्ट –balmukund kumar भागलपुर

भागलपुर।भागलपुर ललमटिया थाना  के पुलिस पदाधिकारियों का पाला  एक मानसिक रूप से विक्षिप्त युवती से पड़ गया उक्त युवती ने सिर्फ थाने में घुसकर रखे कागजातों को तितर बितर करते हुए  थाने के तीन महिला और एक पुरुष  पुलिसकर्मी सहित अपने चार स्वजनों को दांत काट कर लहूलुहान कर दिया। लगभग आधे घंटे तक थाना परिसर और सड़को पर है हाई वोल्टेज ड्रामा होता रहा फिर किसी तरह उक्त युवती को काबू कर उसके स्वजन घर ले गए तब पुलिस कर्मियों ने राहत की सांस ली ललमटिया थाने के प्रभारी थानाध्यक्ष राहुल कुमार ने बताया कि थाना क्षेत्र के फांडी गली के रहने वाले मानसिक रूप से विक्षिप्त युवती की छोटी बहन मीनू कुमारी ने थाने में मारपीट की  शिकायत की थी उसी आवेदन की  जांच के लिए महिला पुलिस पदाधिकारी उसके घर पर गई थी पुलिस जब घर पर पहुंची तो उसके पिता ने कहा थाने पर इसे ले जाकर थोड़ा समझा दीजिए पदाधिकारी उसे थाने लेते आए,साथ में उसके स्वजन भी आए थे थाना आते ही वह हंगामा करना शुरू कर दिया बहुत उसे कंट्रोल करने का प्रयास किया गया लेकिन वह किसी के कंट्रोल में नहीं  आ रही थी तभी  एंबुलेंस बुलाया गया लेकिन उसके स्वजन का कहना हुआ की  हम घर ले जाएंगे।वही महिला पुलिसकर्मी इलाज के लिए अस्पताल गई है.

RELATED ARTICLES

Most Popular