पीड़ित परिवार से मिले मंत्री संतोष मांझी,दिया हरसंभव मदद का आश्वासन



फतेहपुर।विगत 15 दिन के अंदर फतेहपुर में करंट के संपर्क में आ जाने के कारण दो व्यक्तियों की मृत्यु हो गई है इसमें एक 19 वर्षीय युवा सतेंद्र मालाकार के पुत्र की भी मृत्यु बिजली की चपेट में आने की वजह से हो गई कुछ दिन पूर्व अपने छोटे भाई के जन्मदिन पर कोटा से आकर जन्मदिन की तैयारी कर रहा था लेकिन किसी कारणवश विद्युत के संपर्क में आ जाने से उसकी अकारण मृत्यु हो गई डॉक्टर संतोष मांझी शोक संतप्त परिवार से मिलकर उनको हिम्मत और ढाढस दिया और दुख के इस घड़ी में उनके साथ हैं बेला कांटी के रहने वाले कारू मांझी के पुत्री जिनकी हाल में ही शादी हुई थी उनकी भी मृत्यु घर में बिजली के संपर्क के कारण हो गए थी।
इन सभी  परिवार से जाकर के मुलाकात किया और हर संभव मदद देने का आश्वासन दिया ढीवर के रहने वाले हम पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता राजेश मांझी के मातृ शोक में भी उनके घर जाकर परिवारजनों से मुलाकात की और कहा कि हम पार्टी का पूरा परिवार उनके साथ है हर संभव मदद करने का प्रयास करूंगा ।
साथ में स्थानीय किसानों द्वारा क्षेत्रीय जल संचयन व सिंचाई की व्यवस्था पर भी अपनी बात रखी , मंत्री डॉक्टर संतोष मांझी ने इस पर सकारात्मक रूप रखते हुए पूरे बिहार में सबसे अधिक अगर आहार पोखर की सफाई होगा तो उसमें गया जिला का भी अहम स्थान होगा।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी ड्रीम प्रोजेक्ट है उसकी हर हाल में हर खेत को पानी जल जीवन हरियाली के तहत खेतों को सिंचित और  योजनाओं को धरातल पर उतारने का प्रयास करूंगा ।
इस मौके पर पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता ई .नंदलाल मांझी, जिला अध्यक्ष नारायण प्रसाद मांझी महासचिव  टूटू खान सत्येंद्र राय अभय यादव मुखिया राजकुमार यादव मुखिया  युवा नेता सोनू यादव प्रखंड अध्यक्ष विकास मांझी उपप्रमुख दिलीप यादव  भाजपा के प्रखंड अध्यक्ष संजय सिंह युवा अध्यक्ष शशिकांत सिंह आपको मालाकार सहित अन्य लोग मौजूद रहे ।

Trending

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here