बेलागंज। चाकन्द पुलिस ने रविवार को थाना गेट पर चेकिंग लगाकर बगैर समुचित कागजात और हेलमेट के चलने वाले बाइक सवार पर दो हजार रुपए जुर्माना लगाया। थाने के प्रशिक्षु एस आई विकास कुमार यादव की देखरेख में लगाए गए बाइक चेकिंग में पकड़े गए सवारों से बतौर जुर्माना दो हजार रुपए की वसूली किया गया।


