जहानाबाद।जहानाबाद जिले में चोरों का मनोबल सातवें आसमान पर है।आए दिन जिले के शहरी क्षेत्रों में चोरी की घटनाओं में वृद्धि देखी जा रही है।कही मोटरसाइकिल की चोरी, तो कही घर में घुसकर चोरी कर आराम से निकल भागने में। इसी कड़ी में चोर का दिलेरी इतना की रात में कौन कहे दिन में ही शटर काट चोरी करने की हिम्मत जुटा दिया। स्थानीय लोगों को जब चोर द्वारा शटर काटते देखा तो शोर मचाया।लोग इकट्ठा हो चोर को पकड़ने की कोशिश किया,तो दो चोर भागने में सफल रहा।पर॑तु एक चोर को स्थानीय लोगों ने पकड़ पुलिस को हवाले कर दिया। वही पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि तीन चोर द्वारा शटर काट चोरी करने के प्रयास में था, जिसे स्थानीय लोगों ने एक चोर को पकड़ने में कामयाब रहा, वही दो चोर भागने में सफल रहा। पुछताछ के उपरांत फरार हुए दोनों चोरो को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।