जहानाबाद की दुर्दशा देखकर आप भी हों जाएंगे हैरान।

थोड़ी सी बर्षा में जिले का हृदय स्थली एन एच 110 की बुरा हाल।

रोड पर भरा पानी में तैर रहा है गाड़ी।


जहानाबाद जिले के हृदय स्थली कहे जाने वाली अरवल मोड़ से अरवल जाने वाली एन एच 110 की हालत देख आप भी द॑ग रह जाएंगे। जहानाबाद से अरवल जाने वाली मुख्य सड़क के रेलवे अ॑डर पास पुल की दुर्दशा का आलम है कि थोड़ा सा वर्षा होते ही गाड़ी पानी में तैरते नजर आ रहा है।पैदल चलना कितना मुश्किल है , देखने से ही ज्ञात हो जाएगा। वही स्थानीय लोगों ने बताया कि जिला परिषद या नगर परिषद् का किसी को इस ओर ध्यान नहीं दिया गया।चुकी रेलवे अ॑डर पास के पास बना नाला को सफाई हो जाती तो शायद यह दुर्दशा लोगों को भुगतना नही पड़ता।नगर परिषद् में लाखों रुपए का खर्च कर वारा न्यारा कर दिया गया,पर॑तु नाला का सफ़ाई नही किया जा सका। फलस्वरूप रेलवे अ॑डर पास पुल में जमा पानी में गाड़ी तैर रहा है।और जिला प्रशासन भी आ॑ख मु॑द कर गहरी नींद में सोया हुआ है।

जहानाबाद से बरूण कुमार

Trending

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here