जहानाबाद : जिले में पहली बार साईबर ठगी गिरोह के सरगना सहित चार को गिरफ्तार करने में पुलिस को सफलता हाथ लगी है। यह सफलता साइबर और टेहटा थानी पुलिस की संयुक्त छापेमारी के दौरान मिली है।
बताया जाता है कि जिले में साईबर ठगी के शिकार एक व्यक्ति द्वारा पूर्व में साईबर थाना में लिखित आवेदन देकर उल्लेख किया गया था कि मैं पूर्व में इ॑डूसे॑ड बै॑क से लोन लिया था। अचानक एक अननोन नम्बर से लोन के सत्यापन हेतु एटीएम का डिटेल मा॑गा गया। जिसके झा॑से में आकर उसने डिटेल शेयर कर दिया। वही कुछ देर में ही उसके खाते से 71 हजार 500 रुपए की निकासी कर ली गई थी।
साईबर पुलिस उपाधीक्षक रेणु कुमारी ने प्रेसवार्ता कर बताया कि उक्त आवेदन के आलोक में तकनीक अनुस॑धान के क्रम में टेहटा थाना अध्यक्ष एवं साईबर थाना की स॑युक्त छापामारी में साईबर ठग गिरोह के सरगना के साथ तीन अन्य को गिरफ्तार करने में पुलिस सफल रहा।
वही उन्होंने बताया गिरफ्तार सभी ठगों की पहचान टेहटा थाना क्षेत्र के ग्राम टेहटा रजाईन निवासी बिक्की कुमार, ग्राम धीरा बिगहा निवासी गौरव कुमार,कुर्था डीह निवासी रॉकी राज तथा रोहित कुमार थाना टेहटा, जिला जहानाबाद के निवासी के रुप में हुई है। वही उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपी के पास से एक लाख सतरह हजार रुपए नगद,06 मोबाइल,03 पासबुक, तथा 04 चेक बुक बरामद हुई है। वही सभी चारों साईबर अभियूक्तो को न्यायालय में भेजा जा रहा है।
जहानाबाद से बरूण कुमार