जिलाधिकारी, मधेपुरा की अध्यक्षता में जिला मुख्यालय स्थित झल्लू बाबू सभागार, मधेपुरा में जिलास्तरीय पदाधिकारियों की साप्ताहिक समन्वय-सह-समीक्षात्मक बैठक आहुत की गई। बैठक

मधेपुरा। श्री विजय प्रकाश मीणा(भा.प्र.से.), जिलाधिकारी, मधेपुरा की अध्यक्षता में जिला मुख्यालय स्थित झल्लू बाबू सभागार, मधेपुरा में जिलास्तरीय पदाधिकारियों की साप्ताहिक समन्वय-सह-समीक्षात्मक बैठक आहुत की गई। बैठक में सर्वप्रथम विभिन्न विभाग यथा -ग्रामीण विकास विभाग, जिला कल्याण विभाग, खेल विभाग, राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग, जल संसाधन, लोक स्वास्थ्य,  जीविका, स्वास्थ्य, ग्रामीण कार्य विभाग, नगर एवं आवास विभाग, उद्योग, पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग, पर्यटन विभाग से संबंधित आगामी वर्ष के लक्ष्य, उनकी प्राथमिकताओं एवं कार्य योजना पर परिचर्चा किया गया। जिला पदाधिकारी द्वारा सभी विभागों के कार्यालय प्रधानों को पूर्व से क्रियान्वित योजनाओं के अतिरिक्त मधेपुरा जिला के विकास के लिए विशिष्ट कार्ययोजना तैयार कर कार्य करने का निर्देश दिया गया। जिला कार्यक्रम प्रबंधक, जीविका को निर्देश दिया गया कि अगले सप्ताह से “महिला संवाद” हेतु रोस्टर बनाकर कार्यक्रम कराना सुनिश्चित करेंगे। इस क्रम में नोडल पदाधिकारी, पर्यटन विभाग द्वारा बताया गया कि सिंहेश्वर स्थान मंदिर के चौहमुखी  नवीकरण हेतु मंदिर किनारे पर मान्य धार का जीर्णोद्धार कार्य,  मंदिर के चारों तरफ पक्की सड़क मंदिर परिसर में लाइट एंड साउंड एवं वेद विद्यालय कक्षा 1 से 10 तक निर्माण हेतु प्रस्ताव पर्यटन विभाग बिहार पटना को भेजा जा रहा है।कल्याण विभाग की समीक्षा के क्रम में निदेशित किया गया कि जिले के सभी महादलित/ दलित के ऐसे टोलों को चिन्हित करें जहां सर्वांगीण विकास नहीं हुआ है की सूची तैयार करें एवं रोस्टर बनाकर संवाद कार्यक्रम का कराना सुनिश्चित करें। उद्योग विभाग की समीक्षा के क्रम में बताया गया कि प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना वित्तीय वर्ष 24-25 के अंतर्गत 240 आवेदन को ऋण स्वीकृति/भुगतान करवाए जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया। साथ ही मधेपुरा जिला में उद्योग लगाने की दिशा में अग्रेतर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया। नगर विकास एवं आवास विभाग की समीक्षा के क्रम में नगरों के सौंदर्यकरण एवं चौमुखी विकास के लिए आवश्यक कार्य योजना बनाने का निर्देश दिया गया। ग्रामीण कार्य विभाग की समीक्षा के क्रम में बताया गया कि सभी छूटे हुए सड़क को चिन्हित कर अग्रेतर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया।  साथ ही साथ निर्माणाधीन सभी पुलों का निर्माण कार्य ससमय पूर्ण कराने का निर्देश दिया गया। स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा के क्रम में बताया गया कि जिले अंतर्गत 30 स्वास्थ्य हब चिन्हित किया गया है।  272 स्वास्थ्य उप केंद्रों में से 237 स्वास्थ्य केंद्र में टेलीमेडिसिन की सुविधा उपलब्ध करा दी गई है। हर घर नल का जल की समीक्षा के क्रम में पीएचडी विभाग को बचे हुए कार्य का पूर्ण निविदा करने, स्वास्थ्य में शुद्ध पानी को प्रतिदिन उपलब्ध कराने, हर एक वार्ड का सतत जांच करने एवं पाए गए त्रुटि का तुरंत निराकरण करने का निर्देश दिया गया। राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग की समीक्षा के क्रम में जिले अंतर्गत ऑनलाइन डिजिटाइजेशन हेतु छूटे हुए जमाबंदियों की जांच करना, भूमि विवाद निवारण अधिनियम 2009 के तहत दायर वादों का ससमय  निष्पादित करने एवं पारित आदेशों को त्वरित क्रियान्वयन करने, ई मापी की प्रक्रिया विभाग द्वारा जारी किए ई-पोर्टल के माध्यम से लंबित आवेदनों का ससमय निष्पादन करने आदि का निर्देश दिया गया। साथ ही पंचायत स्तर पर कैम्प आयोजित कर आमजनों की शिकायत का निवारण करने हेतु रोस्टर बनाने का निर्देश दिया गया।

Trending

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here