पटना।प्राइवेट स्कूल्स एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन झारखण्ड पासवा ने 12वां अति प्रतीक्षित प्रतिभा सम्मान आयोजित कर 2 हज़ार प्रतिभाशाली बच्चों को किया सम्मानित! इस प्रतिभा सम्मान समारोह का शुभारंभ लिटिल एंजेल स्कूल राँची और हजारीबाग फहिमा एकैडमी के स्कूल बैंड की टीम ने अतिथियों टिका लगाकर उनका एस्कॉर्ट किया और स्वागतम नृत्य के साथ सभी अतिथियों का स्वागत किया गया ! वही कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अनिल कुमार महतो जैक चेयरमैन,पासवा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सैयद शमायल अहमद,धनंजय किशोर रिटायर ऑफिसर एयर इंडिया,एम सईद पेट्रोन अदरे शरिया,प्रदेश उपाध्यक्ष अरविन्द कुमार,निशा भगत, महासचिव मसूद कच्ची,अनिल गुप्ता,प्रदेश सचिव तौफीक हुसैन ने मुख्य रूप से दीप प्रज्वलित कर किया! पासवा झारखण्ड के पदाधिकारियों द्वारा अतिथियों को पुष्पगुच्छ,शॉल और संगठन का प्रतीक चिन्ह भेंट किया गया ! सभी अतिथियों ने 10वीं और 12वीं में सफलता प्राप्त करने वाले दो हज़ार छात्र-छात्राओं को मेडल और सर्टिफिकेट देखकर सम्मानित करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना किया और इस समारोह में आए राज्य के कई निजी एवं सरकारी विद्यालयों के संचालक एवं प्राचार्य को भी एसोसिएशन द्वारा सम्मानित किया गया! 12वां प्रतिभा सम्मान समारोह में पासवा ने बेस्ट स्कूल का अवार्ड फहीमा एकैडमी हजारीबाग को दिया! कार्यक्रम का संचालन एसोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष अरविंद कुमार ने अपने संबोधन में संगठन से जुड़े कार्यों एवं उद्देश्यों से सभी को अवगत कराते हुए पिछली सरकार द्वारा वर्ष 2019 में उत्पन्न हुई समस्या और सरकार द्वारा लागू हुई RTE नियमों पर प्रकाश डाला विशेषकर जमीन की बाध्यता को समाप्त करने का प्रस्ताव रखा वही मुख्य अतिथि अनिल कुमार महतो ने अपने संबोधन में संगठन द्वारा आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह की सराहना की और कहा बच्चों के मनोबल को बढ़ाने के लिए इस प्रकार का आयोजन अति आवश्यक एवं अनिवार्य है और मिली जानकारी के अनुसार आरटीई नियमों के संशोधन में पासवा की आवाज बनुँगा उन्होंने यह भी बताया की झारखंड के पूर्व शिक्षा मंत्री स्व• जगन्नाथ महतो द्वारा नियमों में संशोधन के लिए भी कार्य किए गए थे उसपर एसोसिएशन से पहल करने का आग्रह किया ! पासवा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सैयद शमायल अहमद ने अपने संबोधन में कहा झारखंड में संगठन पिछले 12 वर्षों से निजी विद्यालयों के हित के लिए कार्य कर रहा है और भविष्य में भी निजी विद्यालयों की समस्या एवं बच्चों के कल्याण के लिए कार्य करता रहेगा ! जिसके लिए झारखण्ड में नई कमेटी का गठन किया गया है उन्होंने विश्वास दिलाया की पासवा झारखण्ड में आरटीई नियमों में संशोधन जमीन की बध्यता ख़त्म करने लिए प्रयासरत रखेगा वही एयर इंडिया रिटायर्ड ऑफिसर धनंजय किशोर,अदरे शरिया पेट्रोन एम सायद सभी ने कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए संगठन के कार्य एवं उद्देश्य की सराहा की और संगठन को हमेशा अपना सहयोग देने की बात कही!
राँची के जामिआ बैंक्विट हॉल में सफलतापूर्वक संपन्न हुए सम्मान समारोह का धन्यवाद ज्ञापन सैयद अंसारुल्लाह ने किया और इस कार्यक्रम का समापन राष्ट्रीय गान के साथ हुआ!
कार्यक्रम को सफल बनाने में_ कार्यकारी अध्यक्ष मोहम्मद उस्मान,उपाध्यक्ष निशा भगत, अरविंद कुमार,सैयद अंसारुल्लाह,महासचिव मसूद कच्ची,अनिल गुप्ता,सचिव तौफीक हुसैन,सह सचिव,विजय दुबे,कोषाध्यक्ष आलोक विपिन टोप्पो,मीडिया प्रभारी मुजाहिद आलम,जिला अध्यक्ष एवं प्रभारी डॉ बीएनपी बर्णवाल,विद्या गौतम,अली अहमद,विनीता पाठक,प्रमोद कुमार,अविनाश कुमार,सूर्यदेव यादव,रंजीत पांडे, जय प्रकाश मेहता के साथ-साथ संगठन के सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने अहम भूमिका निभाई!