Saturday, February 15, 2025
HomeBiharदिलीप जायसवाल ने व्यवसायी हत्याकांड पर कहा- अब कोई अपराधी नहीं बचेगा

दिलीप जायसवाल ने व्यवसायी हत्याकांड पर कहा- अब कोई अपराधी नहीं बचेगा

पूर्णिया में बिहार सरकार के भूमि और राजस्व सुधार मंत्री डॉ. दिलीप जायसवाल ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि बिहार सरकार ने हर जिले में एसआईटी गठित करने का फैसला लिया है। जो बदमाश अवैध रूप से गोली-बंदूक लेकर चलेंगे, उनको सीधे गोली मारने का आदेश सरकार ने दिया है। कोई अपराधी अब कहीं नहीं बचेगा। जो गोली बंदूक लेकर चलता है उन लोगों को तमाम कर दिया जाएगा।

अब बंदूक चमकाने वाले को रूपौली में घुसने नहीं देना है, रूपौली में अब गरीब का राज होगा। उन्होंने ये बातें भवानीपुर में हुए व्यवसायी गोपाल यादुका की हत्या और उससे जुड़े हत्यारों पर बोलते हुए कही। मंत्री भवानीपुर के क्रीड़ा मैदान में चुनावी जनसभा को संबोधित कर रहे थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular